www.daylife.page
जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा, पवन कुमार गोयल न सचिवालय में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित प्रदेश के शिक्षकों को पदक तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव गोयल ने कहा इस वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार हेतु देशभर से चयनित 44 शिक्षकों में सर्वाधिक तीन शिक्षक राजस्थान से चयनित हुए जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है। गोयल ने कहा लोगों के पारंपरिक ज्ञान को आधुनिकता से जोड़ना ही असल विज्ञान है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों में से पिलानी के बिरला बालिका विद्यापीठ में कार्यरत गणित की शिक्षिका अचला वर्मा ने गणित विषय को अनुभवात्मक अधिगम गतिविधियों से प्रासंगिक तथा मनोरंजक बनाया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुंझुनू में कार्यरत वरिष्ठ खेल शिक्षक जयसिंह ने अपने स्कूल में विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं जन सहयोग से राशि एकत्रित कर बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल तथा एथलेटिक्स ट्रैक तथा अन्य खेलों हेतु एक विशाल स्टेडियम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बीकानेर के डांडूसर में कार्यरत विज्ञान विषय के शिक्षक दीपक जोशी ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर कई ऎसे उपकरण बनाए हैं जो आम लोगों के काम आ सके जैसे फसल कटाई की मशीन, प्राकृतिक जल शोधक, सीमेंट कैरी बैग जैकेट, फूड सेफ्टी सिस्टम, इको फ्रेंडली चूल्हा, बिजली रहित फ्रीज आदि। गोयल ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि विभाग को ऎसे होनहार शिक्षकों के अनुकरणीय कार्याेँ से अन्य शिक्षकों व विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी।