हरे पेड़ों की कटाई कर, चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

पंचायत ने सूखे पेड़ों को काटने का दिया था ठेका, चोरी छिपे गीले पेड़ काटकर ले गये

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। ग्राम पंचायत मूण्डोती की चारागाह भूमि से करीब 60 सूखे व डण्ठल पेड़ों को काटने की नीलामी की आड़ में दो आरोपियों ने चोरी छिपे हरे वृक्षों को काटकर चोरी कर ले जाने के मामले में पुलिस थाना किशनगढ रेनवाल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ग्राम पंचायत मण्डोती के सरपंच नन्दाराम जाट की ओर से 19 फरवरी को हरे पेड़ों को काटकर चोरी करने के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था। 

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा की ओर से क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को इसके लिये आवश्यक निर्देश प्रदान कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा गया था। थानाधिकारी रेनवाल हितेश शर्मा ने बताया कि हरे पेड़ों को काटकर चोरी करने के आरोप में सागरमल पुत्र कज्जुराम जाति जाट उम्र 30 साल, निवासी कोठी वाली ढाणी, सुखालपुरा थाना रेनवाल व रमेश क़ुमार पुत्र जीवणराम जाट उम्र 35 साल, निवासी मूण्डोती, थाना रेनवाल जिला जयपुर को गिरफ्तार कर उनसे अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक भींवाराम, कांस्टेबल प्रकाशचन्द का विशेष सहयोग रहा।