www.daylife.page
भीलवाड़ा। भाजपा नेता एडवोकेट उम्मेद सिंह राठौड़ के नेतृत्व में रमा विहार स्थित आवास पर राजसमन्द सांसद एवं प्रदेश महामंत्री राजकुमारी दिया कुमारी की भव्य स्वागत किया गया। जिसमें कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, सुवाणा प्रधान फूल कवंर, बनेड़ा पूर्व प्रधान पुष्प कवंर, राजपूत विकास परिषद के अध्यक्ष चतर सिंह मोटरास, कुम्भा ट्रस्ट के अध्यक्ष दिलीप सिंह बडलियास, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष पायलट बन्ना विरेंद्र सिंह गुलगांव, प्रताप युवा शक्ति के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह जामोली, हिन्दू महासभा के गोविंद सिंह शक्तावत, हिन्दू जागरण मंच के प्रांत मंत्री लक्ष्मण सिंह राठौड़, महामन्त्री नरेंद्र सिंह मोटरास, सह विभाग संयोजक दीपेन्द्र सिंह खारिया,युवा वाहिनी प्रमुख बहादुर सिंह, क्षत्रिय सेना के प्रतिभा कवंर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के शरद सिंह चौहान, गजेन्द्र सिंह युवा मोर्चा के प्रदेश सदस्य सुरेंद्र सिंह मोटरास योगेन्द्र सिंह छापडे़ल ज़ोरावर सिंह बेलवा आदि सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे। दियाकुमारी जी ने इस अवसर पर सभी समाजजन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वो हमेशा आमजन के लिये उपलब्ध रहेगी।