मनोहरपुर पुलिस थाने में कोरोना वारियर्स का सम्मान

मेरा गांव मेरा शहर अभियान से टूटी कोरोना संक्रमण की चैन 

जाफ़र लोहानी की रिपोर्ट

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। कोरोना महामारी को मात देने में मददगार बना मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी की सफल क्रियान्विती पर पुलिस थाना परिसर में पुलिस प्रशासन की ओर से अभियान में सहयोग देने वाले सरपंच, जनप्रतिनिधि, भामाशाह व  मीडियाकर्मियों का का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटपूतली एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वां थे। अध्यक्षता डीवाईएसपी सुरेंद्र कृष्णिया ने की। विशिष्ट अतिथि सरपंच संघ अध्यक्ष रामचंद्र देवंदा, शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह, मनोहरपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार चौधरी, अमरसर थाना प्रभारी संगीता मीणा, भाभरू थाना प्रभारी अतर सिंह यादव, जयपुर ग्रामीण पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष छैल बिहारी शर्मा, एयू बैंक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुल्तान सिंह पलसानिया थे। 

इस अवसर जयपुर ग्रामीण पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष छैल बिहारी शर्मा, एयू बैंक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पलसानिया व सरपंच संघ अध्यक्ष देवंदा ने कहा कि गांव में तेजी से फैलते कोरोना के खिलाफ कोटपूतली एडिशनल एसपी की पहल पर शुरू हुआ मेरा गांव, मेरा शहर जिम्मेदारी अभियान पूरे देश के लिए मिसाल बन गया हैं। कोविड-19 से लड़ाई काफी मुश्किल भरा काम था लेकिन मेरा गांव मेरा शहर जिम्मेदारी अभियान की टीम ने प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा। 

कोटपुतली एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वां ने कहा कि अभियान में टीम के साथ आमजन, भामाशाह, जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों ने कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी भूमिका का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन किया जिसकी बदौलत ही हम कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को मात दे सके। 

डीवाईएसपी सुरेंद्र कृष्णिया व थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने गांव एवं शहर के साथ साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े  लोगों की टीम ने कोरोना गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाने में प्रशासन का कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना पूरी तरह गया नहीं है। ऐसे में तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए टीम व आमजन को अभी भी जागरूक रहने की जरूरत है। 

कार्यक्रम में सरपंच अनिल त्रिवेदी, विनोद वर्मा, सुनीता प्रजापत, धर्म सिंह यादव रामचंद्र मीणा, राम सिंह जाट, मुरलीधर यादव, रामस्वरूप चौधरी, राजेंद्र पलसानिया, विक्रम नारनौलिया, बाबूलाल मीणा, सुरेंद्र बुनकर,  अमर सिंह, मदन सिंह भामाशाह , पुनित भगेरिया, राहुल बजाज, रवि अग्रवाल, एयू बैंक के सुल्तान सिंह पलसानिया, साहिल अलग, मनोज अलग, समाजसेवी कोची भैया, राजेश मंडोवरा विजय चौहान, विक्रम कसाना, रोहिताश भडाणा, रामावतार गुर्जर, विपिन बिहारी सैनी सहितकई सरपंच समाजसेवी भामाशाह व मीडिया कर्मियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन कोची भैया ने किया।