आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत राजघाट पर साइकिल रैली होगी सम्पन्न
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बीएसएफ द्वारा आयोजित साइकिल रैली असवाल धर्मशाला पहुंचने पर धर्मशाला परिसर में खटीक समाज सेवा समिति द्वारा स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में खटीक समाज के अध्यक्ष जगमाल असवाल, सरपंच प्रतिनिधि शंकर प्रजापत, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रामधन गुर्जर, सहित आदि ने साइकिलिस्ट सहित बीएसएफ के अधिकारि असिस्टेंट कमांडो संदीप राजपूत, असिस्टेंट कमांडेंट मोहित भगेरिवा, असिस्टेंट कमांडेंट डॉ भरत पालीवाल, सब इंस्पेक्टर गौतम गॉड का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया।
धर्मशाला परिसर से अध्यक्ष जगमाल अस्वाल सरपंच प्रतिनिधि शंकर प्रजापत जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रामधन गुर्जर, ने साइकिल रैली को झंडी दिखाकर दिल्ली के राजघाट के लिए रवाना किया इसके साथ ही साइकिल रैली को डीजे की धुन पर नाचते कूदते हुए आतिशबाजी करते हुए टोल प्लाजा तक पहुंचाएँ साइकिल रैली 2 अक्टूबर को राजघाट दिल्ली में संपन्न होगी।
युवा कांग्रेस नेता मुकेश मीणा ने भी किया सम्मान
साइकिल रैली अस्वाल धर्मशाला से रवाना होकर मनोहरपुर बस स्टैंड पर पहुंचने पर कांग्रेस के युवा नेता मुकेश मीणा के नेतृत्व में साइकिलिस्ट व बीएसएफ के अधिकारियों का माला साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य
असिस्टेंट कमांडेंट संदीप राजपूत ने बताया कि बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का मकसद देश के युवाओं में राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति समर्पित उनमें देशभक्ति का जज्बा पैदा करना है। इसके अलावा इसके जरिये युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों, स्वच्छ भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत, आयुष्मान भारत योजना का संदेश देते हुए शारीरिक तौर पर फिट रहने के बारे में जागरूक करना है।
इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व वार्ड पंच पप्पू असवाल, प्रवीण असवाल, गुलाब असवाल,सुनील असवाल, नवल बुटोल, बिहारीलाल, महेश असवाल, राकेश असवाल, सोहनलाल, नवीन नामा, मुकेश मीणा, सुरेश असवाल सहित कई ग्रामीण मोके पर मौजूद रहे।