जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। इस दुनिया में अभी भी कई लोगों में ईमानदारी और दयालुता जिंदा है और खुदा इन्हीं की वजह से दुनिया को चला रहा है ऐसा लोगों का कहना हैं।
मनोहरपुर बस स्टैंड पर स्थित भामाशाह मामराज जांगिड़ का कारखाना है वहां पर एक बकरी घूमते घूमते वहां तक आ गई उसके पीछे कुत्ते पड़े हुए थे कारखाना में काम कर रहे लोगों ने कुत्तो को भगाकर बकरी को बचाया इसके बाद में काफी प्रयास किया कि बकरी भी चली जाए लेकिन बार-बार बकरी कुत्तो के आतंक से घूम फिर कर वहीं आ कर रुक जाती थी। इस पर भामाशाह मामराज जाँगिड़ ने सोचा कि इस को कारखाने में बांधकर चारे और पानी की व्यवस्था की जाए ओर ये सूचना व्हाट्सएप के जरिए से सभी जगह फैला दे कि किसी की बकरी गुम हो गई हो तो वो आकर ले जाए और ये तरक़ीब कामयाब रही।