प्रदेश ओबीसी महासभा ने जिला प्रमुख जयपुर का किया अभिनंदन

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। प्रदेश ओबीसी महासभा की टीम ने जयपुर के नव निर्वाचित जिला प्रमुख श्रीमती रमा चोपड़ा को मिलकर बधाई दी । साथ ही जिला प्रमुख पति मोतीराम चोपड़ा का भी माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। जिला प्रमुख ने भी पूरा आश्वासन दिया कि ओबीसी के हितों के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। 

जिला प्रमुख महोदय ने बताया कि जयपुर ग्रामीण के कुछ महत्वपूर्ण विषय है जैसे कि शिक्षा, सड़क, पानी इन मूलभूत मुद्दों को को प्राथमिकता के आधार पर चुना जाएगा और  निराकरण किया जाएगा। साथ ओबीसी महासभा ने भी जातीय जनगणना केंद्र सरकार के द्वारा किया जाए उसके समर्थन की मांग की तो उसके लिए भी जिला प्रमुख महोदय ने अपना समर्थन जाहिर किया।  

इस दौरान ओबीसी महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आर के यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, कर्मचारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओम चौधरी, कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शेर सिंह यादव, जयपुर ग्रामीण ओबीसी महासभा युवा के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार, शहर महिला अध्यक्ष शिल्पी सैनी, झोटवाड़ा विधानसभा के अध्यक्ष अशोक कुमार कुमावत और पेंशनर राजस्थान मंच के प्रदेश महामंत्री  धर्मपाल यादव व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।