मनोहरपुर में मुसलाधार वर्षा से जनता को राहत





जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। शाम 4 बजे बाद मुसलाधार वर्षा आने से लोग बर्षा के पानी से स्नानकर खुशी जाहिर करते हुए नजर आए। इधर वर्षा के पानी की निकासी नही होने से रास्तो के गड्ढो में पानी भर गया जिससे दुपहिया वाहन चालकों का बैलेंस बिगड़ने से गिरकर चोटिल हो गए। 

इधर जिन मौहल्लों में ग्राम पंचायत मनोहरपुर के सफाई कर्मचारियों द्वारा नालियों की सफाई करके कचरा नाली के पास छोड़कर चले गए थे वो पुनः नालियों में चले जाने से नालिया अवरुद्ध होगई और वर्षा का सारा पानी सड़को पर फेल गया जिससे राहगीरों को परेशानी हुई। किसान नेता रामपाल चोधरी, तेजाराम चोधरी, महादेव प्रसाद चोधरी, साधुराम चोधरी ने बताया कि मुसलाधार वर्षा आने से किसानों को राहत मिली हैं कुओं का पानी सूख जाने से इस वर्षा के पानी से बाजरे की अच्छी फसल होने की उम्मीद हैं। 

मुख्य बस स्टैंड पर बना हुआ बरसाती नाला अवरुद्ध होने से व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है। व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर व व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष डी के सोनी ने बताया कि वर्षा होने के साथ ही नाले से पानी नहीं निकलने की वजह से बस स्टैंड पर पानी भर गया व वाहनों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा हैं।