गणेश जी के 54वां पाटोत्सव एवं भंडारे का आयोजन
जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर समूचे क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्र में गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया  मंदिरों में सुबह से ही गणपति जी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। गणेश चतुर्थी के अवसर पर इंदिरा कॉलोनी स्थित गणेशजी के मंदिर में शुक्रवार को  गणेशजी महाराज का 54वां पाटोत्सव एव  भंडारा व मेले का  आयोजन किया गया।

मंदिर के पुजारी विमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर परिसर को फूल मालाओं से एवं रंग बिरंगी लाइटो से भव्य सजावट की गई। गणेश चतुर्थी का पर्व होने के कारण दिन भर से श्रद्धालुओं का आने-जाने का दौर लगा रहा। श्रद्धालुओं ने गणेश जी मंदिर में माथा टेक कर परिवार की कुशल मंगल की कामना की।वहीं मेले में बच्चों ने खरीदारी की,पाटोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की । इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना की गई। गुरुवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सरोज रामधन गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य ललित अशोक व्यास, भामाशाह डीके सोनी,ज सरपंच सुनीता प्रजापत आदि का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि शंकर प्रजापत, श्यामसुंदर प्रजापत ,संतोष प्रजापत, संपूर्णानंद शर्मा, महिपाल गुर्जर, पप्पू असवाल, सुरेंद्र व्यास, वार्ड पंच मोहन संतका, उपसरपंच कैलाश बेनीवाल, बीएस बेनीवाल, मनोज प्रजापत, विरदीचंद प्रजापत, मूलचंद प्रजापत, धूणी लाल प्रजापत, कमलेश प्रजापत, पुजारी विष्णु शर्मा, राहुल प्रजापत,शब्बीर खान, दीपक मालाकार सहित कई लोग मौजूद रहे।