जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के अलग अलग जगहों पर बन्द पड़े सिंगल फेस बोरिंग को ग्राम पंचायत ने चालू करवाकर जनता को पानी की किल्लत से राहत पहुंचाई है। सरपंच सुनीता प्रजापत व ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण गजराज ने बताया कि कस्बे की अलग-अलग जगह पर खाकिशाह मस्जिद, निचली मस्जिद तोपचीवाड़ा, बिशनगढ़ मोड़, शिकारपुरा, सुनारों का मोहल्ला, आमलियो बास, सब्जी मंडी मनोहरपुर के लम्बे समय से बंद पड़े बोरिंग को विधायक आलोक बेनीवाल के निर्देश पर चालू करवाया गया। सरपंच सुनीता प्रजापति ने बताया कि कुमावतों का मोहल्ला व रावधिर सिंह कॉलोनी में बंद पड़े बोरिंग का कार्य जारी है उन्हें जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा।
ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण गजराज ने बताया कि पंचमुखी हनुमान स्थित पार्क का मौका मुआयना करने आये विधायक आलोक बेनीवाल ने ग्राम विकास अधिकारी को कचरे के जगह जगह लगे ढेर को स्वच्छ भारत अभियान मिशन के तहत सफाई करवाने के निर्देश दिए इस पर ग्राम पंचायत ने संज्ञान लेते हुए सफाई अभियान चलाकर साफ कस्बे के जगह जगह लगे कचरे के ढेर को व खराब पड़े बोरिंगों को ठीक करवाया।
ग्रामीणों का कहना-
भीषण गर्मी में सभी जगह बोरिंग खराब पड़े होने से जनता को काफी मशक्कत उठानी पड़ रही थी ग्राम पंचायत ने बन्द बोरिंग को चालू किया इस पर जनता के आभार व्यक्त किया ।