सांभर में घायल फ्लेमिंगो पक्षी का रैसक्यू कर जान बचाई

वन विभाग की काचरोदा नर्सरी में चल रहा है इलाज

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

http//www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर) । सांभर-नावां रोड पर नोरंगपुरा के समीप साइबेरियन पक्षी (फ्लेमिंगो) के सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला। पालिका के सहायक अभियन्ता रवि कुमार कुमावत ने बताया कि अमराबूल की ढाणी के वि-फार ऑल ग्रुप के सदस्यों ने फ्लेमिंगोज पक्षी को मौके पर जाकर तो वह बार बार उड़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पंखों व उसके निचले हिस्से में लगी चोट के कारण वह उड़ान नहीं भर पा रहा था। 

इसके बाद वन विभाग के श्याम शर्मा को इसकी जानकारी दी गयी तो वे रात्रि को तत्काल यहां पहुंचे और उसका रैसक्यू कर बाईक पर ही पक्षी को लेकर गये, बताया गया कि इस पक्षी का उपचार करने के लिये उसे फुलेरा के समीप काचरोदा नर्सरी में पहुंचाया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है तथा उस पर पूरी निगरानी रखी जा रही है, इसके पूर्ण स्वस्थ होने पर इसे झील में जहां पहले से काफी तादाद में इनकी संख्या है के समूह के साथ छोड़ा जायेगा। वन विभाग की ओर से इस कार्य में योगदान करने उक्त ग्रुप के सदस्यों महेन्द्र, कमलेश, देवीलाल, पूरण, ताराचन्द, भागचन्द, महेश, रमेश, मूलचन्द, बनवारी, कैलाश व रामरतन का विभाग की ओर से आभार जताया गया।