सम्राट पृथ्वीराज सर्किल पर लगे ग्रेनाइट पत्थर उखड़े

निर्माण के बाद से किसी ने नहीं ली साफ सफाई की सुध

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। सांभर-नावां-फुलेरा तिराहे पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की याद में करीब तीन साल पहले निवर्तमान बोर्ड के कार्यकाल में बनाये गये सर्किल के चारों और लगाये गये ग्रेनाइट पत्थर अब अपने आप ही उखड़ कर गिरने शुरू हो गये है। इस खूबसूरत सर्किल को बदरंग करने में यहां के ही कुछ लोग भी कमी नहीं छोड रहे है। कई लोग इसके चारों और पम्पलेट चिपका कर इसको प्रचार का माध्यम बना रहे है। 

सरकारी सम्पत्ति को बदरंग करने के मामले में पालिका खुद ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने में रूचि नहीं ले रही है। इस सर्किल के अंदर की तरफ भी कचरा पड़ा हुआ है, जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वच्छता का संदेश देने वाला विभाग खुद ही इसकी कितनी पालना कर रहा है। पृथ्वीराज चौहान सर्किल की नियमित सफाई करवाये जाने के लिये यहां के जनप्रतिनिधि व पार्षद भी पालिका प्रशासन पर कोई दबाव नहीं पा रहे है, जिसके कारण यह सर्किल अब धूमिल होता जा रहा है।