नरायना में दादू पीठाचार्य को शोध प्रति भेंट कर आशीर्वाद लिया
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर की मूल निवासी डॉ. रश्मि साबु (रेखा मंत्री) पत्नी रवि साबु ने सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी राजकोट से संत दादूदयाल के जीवन वृतान्त व उनकी दादू वाणी पर शोध कर पीएचईडी की उपाधि मिलने पर उनकी ओर से शोध पुस्तक की एक प्रति नरायना दादू पीठाचार्य संत गोपालदास महाराज को भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया। दादू पंथ से सम्बन्धित प्रकाशित व अप्रकाशित साहित्य शोध कार्य हेतु उपलब्ध करवाने में सहयोग प्रदान करने पर उनकी ओर से गोपालदास महाराज का हृदय से आभार व्यक्त भी किया।
वे वर्तमान में सिक्का गुजरात में खुद का विद्यालय भी संचालित कर रही है। उन्होंने अपने स्व. पिता ओमप्रकाश मंत्री की स्मृतियों को याद करते हुये इस कार्य के लिये स्वयं का उत्सावर्धन व अपेक्षित सहयोग दिये जाने के लिये सभी का आभार भी जताया। वहीं उनकी माता सरोज मंत्री ने हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि उन्हें अपार प्रसन्नता है कि मेरी बेटी ने विषम परिस्थितियों का मुकाबला करते हुये यह उपाधि हासिल की है।