जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे में पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य चुनाव को लेकर पुलिस के जवानों ने शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान को लेकर फ्लैग मार्च निकाला।
पुलिस उपाधीक्षक, आरएसी चतुर्थ, चुनाव सुपरवाइजर इमरान अली, थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य बस स्टैंड की पुलिया के नीचे से आमलियों का बास, अम्बेडकर नगर, गांधी चौक, कैदावतों का मोहल्ला सहित कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला।
पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य चुनाव पहले चरण मे 26 अगस्त को होंगे। चुनाव मे लोगो से भयमुक्त और निष्पक्ष होकर मताधिकार करने की अपील की गई। इस बार चुनाव कोरोना वैश्विक महामारी के बीच होने से पुलिस प्रशासन ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना व मास्क पहनकर मतदान करने की अपील की हैं।