ब्रेस्ट फीडिग बच्चे के सतत विकास में सहायक

रंगोली  के माधयम से हमारा लक्ष्य अंतिम बच्चे तक पहुंचना और उनकी चिंताओं और सिफारिशों को सामने लाना है ताकि वे उन चुनौतियों का सामना कर सकें 


http//www.daylife.page

ग्वालियर।  विश्व स्तनपान दिवस सप्ताह अंतगर्त  गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने एक कार्यक्रम की आयोजित की। जिसमें जिला बाल अधिकार फोरम, चार्ट कम्युनिटी हेल्थ ग्रुप भी को भी समावेश किया गया यह कुलदीप क्लासेस थाटीपुर, ग्वालियर संयुक्त रही। जिसकी अध्यक्षता कु. शुभ्रा घोष (से.नि.विभागाध्यक्ष सिंधिया स्कूल) ने की। इस विशेष अवसर को यादगार बनाने के लिए रंगोली भी तैयार की गई जिसके माधयम इसके महत्व व बच्चों की सुरक्षा और उनके विकास पर जोर दिया गया। डॉ. मोतीलाल यादव ने अपनी बात रखते हुए उनको ब्रेस्ट फीडिग के महत्व को महत्व को समझाया जाकर स्तनपान से जुड़ी अहम जानकारी दी ब्रेस्ट फीडिग बच्चे के सतत विकास में सहायक है। यह शिशु के मानसिक एवं शारीरिक विकास मे बेहतर कारगर है। 

जहाँआरा (जिला आशा प्रशिक्षक, राष्ट्रीय नेशनल हेल्थ मिशन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मां का दूध बच्चों के लिए अमृत समान है। इससे माँ के साथ बच्चे का का भावनात्मक रिश्ता गहरा होता है। प्रसूता महिला एवं उनके साथ सहयोगी माताओ को सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों को सलाह दी एवं साफ सफाई के विषय में तथा गभवर्ती माताओं को उनके साथ आये परिवार के महिला सदस्य सास, जेठानी, ननद, देवरानी एवं भाभी को प्रसव उपरांत माँ का प्रथम दूध पिलाने की सलाह दी गई कि अपने आसपास के क्षेत्रों के माताओं को दुग्धपान कराने के लिए जागरूक करने की सलाह दी गई।

जिला चिकित्सालय एवं प्राथमिक स्वास्थय केंद्र के स्तर के मुद्दों को विस्तार से बात कर  उनकी पह्चान कर संभावना की रणनीति पर बात हुई। तीसरी लहर आने की सभावंना व्यक्त की जा रही है अभी तक जो व्यवस्था होनी चाहिये वह नही हो पाये है । जिला चिकत्सालय मैं आक्सीजन गेस सिलेंडर की स्थापना नही हो पाई है ओर तो बेड से बेड तक की सप्लाई का कार्य, प्लास्टर रूम, अल्ट्रासाउंड समय न होना ओर तो ओर चिकित्सको के  अपने रूम पर समय तक नही मिलना। आने की  लेट लतीफी बनी हुई है जिससे दूर से आने वाले मरीज भटकते रहते है। इस सन्दर्भ मैं एक पत्र  कलेक्टर को प्रस्तुत किया है।

श्रीप्रकाश सिंह निमराजे (अध्यक्ष) गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने कहा कि हमारा लक्ष्य अंतिम बच्चे तक पहुंचना और उनकी चिंताओं और सिफारिशों को सामने लाना है ताकि वे उन चुनौतियों का सामना कर सकें, जिनका वे स्कूलों को बंद करने के साथ सामना कर रहे हैं। तथा कोरोना से बचाव व सुरक्षा हेतु लोगों को जागरूक किया, साथ ही साथ मास्क एवं सेनेटाइजर के उपयोग पर बात करते हुए बताया कि संस्था समाज से सरोकार और विकास पर अलग-अलग तरह के जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। इस अवसर पर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं उनकी माताओं को मास्क, सेनेटाइजर वितरण कर, इसका हमेशा इस्तेमाल, हाथों को सही तरीके से साफ रखने इत्यादि की सलाह भी दी।  

आकंक्षा वरुण ने बताया कि जहाँ एक ओर पूरे देश में कोरोना महामारी की वजह से लॉक डाउन और  दूसरी लहर में मौत का आतंक था तो  सरकार ने कोरोना कर्फ्यू के माध्यम से लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी है। लोग कोरोना वायरस के भय से अपने घर में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, वही दूसरी ओर गोपाल किरन समाजसेवी  संस्था  के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ,जी  उस दौर में जब समाज में इतना खुलापन नहीं था और लड़कियों के लिए गृहस्थी ही श्रेयस्कर मानी जाती थी, श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने समाज मे  की कठिन और अनगिनत चुनौतियों से भरी सेवा कार्य  को अपना करियर बनाने का साहसिक निर्णय लिया। हमारे देश मैं जो रंगोली की प्राचीन परमम्परा रही वह आधुनिक समय मैं अपना वेभव खोती जा रही उसको जानेंगे। रगो के माध्यम से हम अपने विचार बेहतर तरीके से रख पाते है।

रंगोली कार्यक्रम में विभिन्न रंगों का उपयोग कर स्लोगन का उपयोग किया गया, जिससे प्रमुख नारे रंगोली के साथ देखो मगर प्यार से... कोरोना डरता है वेक्सीन की मार से,दो गज दूरी मास्क है जरूरी, हंस मत पगली प्यार हो जाएगा टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा, स्टे होम, का उपयोग किया गया जिसको लोगों ने बहुत सराहा है। ऎश्वर्या  वरुण जी ने एक अच्छी रंगोली कम समय में कैसे तैयार की जा सकती है उसके बारे में था। रंगोली के बनाने के अनुभव को शेयर कर समुदाय को अपना सन्देश  दिया।  रंगोली को काफी लोगों ने देखा और सराहा।  इस अवसर पर कुलदीप सिंह, जहाँआरा, लक्ष्मी सिंह, डॉ. मोतीलाल यादव,पुरुषोत्तम अर्गल, हरी सिंह आदि ने अपने विचार रखे और सक्रिय भागीदारी को बनाये रखा।  उन्होंने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है , सावधानी बरतें  मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, सभी नागरिकों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया है।