सांभर, फुलेरा, नरायना में बारिश ने दो दशक का रिकॉर्ड तोड़ा

गुढा के नजदीक मूसलाधार बारिश से रेल की पटरियां उखड़ी


शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

htt//www.daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। गुढा साल्ट से करीब छह किलोमीटर दूर फुलेरा-जोधपुर रेलवे फाटक संख्या सी-14 पर शुक्रवार की रात्रि को हुयी मूसलाधार बारिश की वजह से पटरियों के नीचे कंक्रीट व मिट्टी पूरी तरह से बह गयी। बारिश के पानी का तेज बहाव होने के कारण काफी दूरी तक रेल की पटरी पूरी तरह से उखड कर हवा में लटक गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी प्रकार ग्राम गोविंदी के पास लोहराणा-नानणा के बीच स्थित फाटक संख्या-14 के नीचे से भी पानी के तेज बहाव के चलते पटरियां हवा में झूलती नजर आयी। 

सूचना मिलने के बाद रेलवे दल की ओर से मौके पर आकर रेल पटरियों को ठीक करने का काम तेज गति से शुरू कर दिया गया। रेलवे प्रशासन की ओर से संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुये व पटरियों के उखड्ने के कारण जयपुर से जोधपुर रूट की सभी ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, जिससे रेल यात्रियों को जबरदस्त परेशानी हुयी। बताया जा रहा है कि जोधपुर से जयपुर की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों का रूट वाया डेगाना-रतनगढ-चुरू कर दिया गया है। 

जोधपुर जाने वाली यात्रियों को करीब दो घण्टे तक गुढा रेलवे स्टेशन इंतजार करना पड़ा। गुढा के भामाशाहों की ओर से सभी मुसाफिरों की तकलीफ को देखते हुये उन्हें जलपान कराया गया तथा दूसरी ट्रेन आने के बाद उन्हें रवाना किया गया। बारिश का कहर इस कदर रहा कि देर रात्रि को शुरू हुयी बारिश शनिवार की दोपहर तक लगातार जारी रही, जिससे आसपास के परिक्षेत्र में जगह जगह रास्तों व मकानों के आगे तक चारों और पानी भर गया। गुढा व आसपास के गांवों के खेतों में भी पानी लबालब भर गया है, जिससे फसल खराब होने की जानकारी आयी है। इससे किसान काफी आहत बताये जा रहे है।

इसी प्रकार सांभर, फुलेरा व नरायना में एक ही रात को हुयी बारिश ने पिछले बीस सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जानकारी में आया है कि इससे पहले इतनी बारिश करीब दो दशक पहले आयी थी। तहसीलदार हरिसिंह राव ने बताया कि शनिवार की शाम चार बजे तक 179 एमएम, नरायना में 200 एमएम तथा फुलेरा में 152 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है।