www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ऐ यू बैंक के सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट सुल्तान सिंह पलसानियाँ के नेतृत्व में हनूतपुरा शाखा में शाखा प्रबंधक हरलाल बाज्या के द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर यूथ आइकॉन सेलिब्रिटीयों का सम्मान किया गया। जिसमें अमरसरवाटि परिक्षेत्र के नवचयनित आर ऐ एस मोनिका सामौर (हनुतपुरा), किरण जाँगिड़ (नायन), रत्नेश यादव (बिलान्दरपुर), दीपक चौधरी (राड़ावास), ओलंपिक धारी सूबेदार अर्जुन लाल जाट (नयाबास), रामसिंह बराला (मुरलीपुरा) एवं ओबीसी महासभा जयपुर जिला अध्यक्ष ओम चौधरी का साफा व माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस उपलक्ष्य परसम्मान के इस कार्यक्रम में शाखा कर्मचारी सुरेश रोलानियाँ, सुरेश कुमार जाट, जितेंद्र गौरा एवं ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि वेदप्रकाश खेदड़, बंशीधर घोसल्या और स्थानीय पत्रकार ग्यारसीलाल प्रजापत, दैनिक भास्कर संवाददाता मनोज जांगिड़,समाजसेवी प्रकाश चंद हरितवाल व अन्य आमजन उपस्थित रहे।