जेट 2021 के परिणाम में अशरफ खान ने प्राप्त की परीक्षेत्र की सर्वोच्च रैंक

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page  

मनोहरपुर (जयपुर)। एस.के.एन. जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेट) 2021 के परिणाम में अभिप्रेरणा इंस्टीट्यूट मनोहरपुर के छात्र अशरफ खान पुत्र  यासीन खान निवासी खोरालाड़खानी मनोहरपुर ने क्षेत्र का सर्वोच्च स्कोर प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 

अशरफ खान ने जेट परीक्षा में 480 में से 286 अंक प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए एक मिसाल पेश की है। गिरिराज खटाना पुत्र हरिनारायण खटाना निवासी कल्याणपुरा ऑल राजस्थान में कैटेगरी वर्ग से 16 वीं रैंक प्राप्त की। अभिप्रेरणा इंस्टीट्यूट ने विभिन्न वर्गो से टॉप 100 में 10 विद्यार्थियों का चयन देकर परिक्षेत्र में कृषि शिक्षा में एक मिसाल पेश की है। 

अशरफ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अभिप्रेरणा इंस्टीट्यूट मनोहरपुर (शाहपुरा) के गुरुजनों को दिया। अभिप्रेरणा इंस्टिट्यूट के निदेशक जितेंद्र कपूरिया ने अशरफ को मिठाई खिलाकर हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा खोरालाड़खानी स्थित श्रीश्याम विद्या पीठ स्कूल के स्टॉप व ग्रामीणों ने साफा बांधकर अशरफ का स्वागत किया। 

इस मौके पर हनुमान सहाय, मुकेश कपूरिया, यासीन खान, किशन लाल जाट, सुगलचंद जाट, शिवदान चौधरी, दीप सिंह चौधरी, महावीर यादव, यश यादव, प्रकाश शेखावत आदि मौजूद थे। छात्र ने अपनी पढ़ाई को नियमित रखा व अभिप्रेरणा इंस्टीट्यूट मनोहरपुर के गुरुजनों के सहयोग से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया व अपने परिवार का नाम रोशन किया। अशरफ के पिता यासीन खान ने इस सफलता के लिए अभिप्रेरणा के गुरुजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।