औरों लिए समर्पण भाव जरुरी
http//www.daylife.page
जयपुर। समर्पण संस्था द्वारा नियुक्त एज्युकेशनल एम्बेसेडर प्रोफ़ेसर व एचओडी डॉ. ज्योति पालीवाल ने चयनित भांडारेज दौसा के IIT कर रहे जरूरतमंद निर्धन “समर्पण आदर्श विद्यार्थी“ अभिषेक बैरवा को लेपटॉप दिलवाया है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. पालीवाल ने अपना नाम कहीं पर भी प्रदर्शित करने के लिए मना किया था लेकिन दूसरों को प्रेरणा मिले और समाज में सकारात्मक विचारों व कार्यों को मज़बूती मिले, इसी भाव को ध्यान में रखकर संस्था ने यह खबर प्रकाशित हेतु भेजी है।