पुलिया में बारिश से हुए कटाव का निर्माण महज खानापूर्ति

क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत, मरम्मत के बाद फिर पड़ी दरार 

हादसा होने का अंदेशा, वाहन चालकों में भय

जाफर लोहानी

http//www.daylife.page

मनोहरपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर स्थित माधोवैनी नदी पर बनी पुलिया के बारिश के बहाव से लगे कटाव का एनएचएआई द्वारा मरम्मत किया गया था। जिसके रविवार को आई हल्की बारिश में दरारें पड़ गई। दरारें पड़ने से हादसा होने का अंदेशा बना हुआ। जानकारी के अनुसार पहली बारिश ने एनएचएआई की चाक चोबन्ध व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। माधो वैनी नदी पर बनी पुलिया के पहली बारिस में ही भारी कटाव लग गया था।जिससे पुलिया में दरारें पड़ गई थी। 

जिस पर एनएचएआई के अधिकारी मौके के पर पहुँच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए बीच सड़क में डिवाइडर लगाकर ट्राफिक को एक लाइन से निकाले गए एवं पुलिया कटाव में जानकारी के अनुसार लग भाग पांच हजार सीमेंट के कटे लगा कर मरम्मत कार्य किया गया था। रविवार देर शाम आई हल्की बारी से ही मरम्मत कार्य में दरारें आ गई जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं।

क्या कहते है रुट पेटोलियम अधिकारी 

रूट पेट्रोलियम अधिकारी मुकेश यादव का कहना है कि पुलिया में आई दरारों को पुनः निर्माण कम्पनी द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा है।