कोविड-19 से निधन हुये वकीलों को श्रद्धासुमन अर्पित
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
http//www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर बार एसोसिएशन की तरफ से गुरूवार को अभिभाषक कक्ष में कोरोना की वजह से दिवंगत हुये साथी अधिवक्ताओं की याद में एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। सांभर के दिवंगत अधिवक्ता राजमोहन चावला, हरिप्रसाद काबरा, फुलेरा के शांतनु नागु, काबारों का बास के गिरधारीलाल बोचल्या व रघुवीर खाण्डल को याद करते हुये मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयी तथा अपने साथियों को खोने पर गहरा दुख जताया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के सचिव सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये कहा कि कोविड महामारी की वजह से आज हमारे युवा, वरिष्ठ अनुभवी वकीलों की भले ही हमें कमी खल रही है, लेकिन उनके अनुभव व न्याय क्षेत्र में दिया गया योगदान हमें सदैव ही प्रेरित करता रहेगा।
श्रद्धांजलि सभा में एडीजे बृजेश पंवार, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तमा माथुर, न्यायिक मजिस्ट्रेट अजीत सिंह राठौड़, उपखण्ड अधिकारी राजकुमार कस्वा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष युगराज माथुर, पूर्व अध्यक्ष शेख शमीमुलहक, गिरीशचन्द नागु, अवधेश कुमार पारीक, पूर्व सचिव नरेन्द्र कुमार शर्मा, भागचन्द सांभरिया, सुरेन्द्र कुमार परिहार, शिवराज सिंह राठौड़, अताउल्लाह खान, अहसान उल हक, एजाज उल हक, मोहम्मद अयूब कुरैशी, नितेश जांगिड़, ललित शर्मा, राजेन्द्र चौपड़ा, मुकेश सांचोरिया, राजेश सैनी, कालूसिंह खंगारोत, महेन्द्र सिंह खंगारोत, निशान्त शर्मा, विजय प्रजापत, भीमाराम सरस्वा, यासीन खान, असरार उस्मानी, जगवीर सिंह सेवदा, रूपनारायण कुमावत, हेमराज कुमावत सहित अनेक अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये प्रार्थना की।