http//www.daylife.page
जयपुर/भीलवाड़ा। लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने टोक्यो मे हुऐ138 वे सेशन में इसे मान्यता दी। अब भारत मे भी इस खेल के खिलाड़ियों को ओलंपियन बन सकेगे। जिला मुएथाई संघ भीलवाड़ा के सचिव संपत कोठारी ने बताया कि अब भीलवाड़ा के खिलाड़ी भी अपनी मेहनत के दम पर ओलंपिक में भारत के लिए प्रदर्शन कर सकते है और भीलवाड़ा का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे अध्यक्ष इंद्रा सोनी, कोषाध्यक्ष नवनीत सिंह राठौड़ ने आईओसी के इस निर्णय का स्वागत किया।