इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले सैंकड़ों लोग रास्ते में भरे पानी से हो रहे थे परेशान
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
http//www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर की इंदिरा कॉलोनी व इसके आसपास रास्तों में भरे हुये पानी की निकासी के लिये आखिरकार पालिका प्रशासन ने नया तरीका इजाद कर ही लिया है, इससे इंदिरा कॉलोनी, शिव मंदिर व आसपास के खाली भूखण्डों पर बारिश का पानी जमा नहीं हो सकेगा। इस सिस्टम पर पालिका की ओर से करीब साढे तीन लाख रूपये खर्च कर राहत देने का काम किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां की कॉलोनियों में रहने वाले अनेक परिवारों की ओर से इस समस्या का समाधान करवाने के लिये निवर्तमान बोर्ड के समक्ष कई दफा प्रशासन व पालिका प्रशासन से प्रार्थना की गयी थी, लेकिन इसे हमेशा ही दरकिनार किया गया। यहां के लोगों की इस ज्वलन्त समस्या को लेकर राष्ट्रदूत की ओर से खबर प्रकाशन कर जनप्रतिनिधियों के अलावा पालिका प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाया गया था। पालिका के सहायक अभियन्ता व कार्यवाहक ईओ रवि कुमार कुमावत से बात करने पर उन्होंने बताया कि बारिश के पानी को रास्तों से हटाने के लिये करीब पचास हजार लीटर क्षमता का होद का निर्माण किया गया है, इस होद से एक पाईप लाईन को नाले में जोड़कर मोटर की सहायता से पानी को होद से खाली किया जायेगा और रास्तों पर भरने वाला पानी इकट्ठा नहीं होगा। जानकारी में लाया गया है कि नाले की नियमित साफ सफाई के अभाव में यह योजना पालिका की सफल होने पर फिलहाल संदेह बना हुआ है।