निष्ठावान कांग्रेस के सदस्यों की ओर से महंगाई के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन

http//www.daylife.page

जयपुर। जयपुर शहर कांग्रेस के निष्ठावान कांग्रेस जन की ओर से केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों जैसे मंहगाई, बेरोजगारी पर विशाल प्रदर्शन किया गया। जिसमें एआईसीसी द्वारा दिये गए दिशा निर्देश के अनुसार प्रदर्शन किया गया। आने वाले वक्ताओं ने केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में डीजल व पेट्रोल,रसोई गैस की बेलगाम होती कीमतों के लिये केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। 

तथा कहा कि आम जन को कुछ समझ ही नही आ रहा है कि वे क्या करे। आज रसोई का कुल खर्च तीन गुना तक बढ़ गया है। इस के कारण आम जन का जीना दूभर हो गया है। इसलिये काँग्रेसजनों को सड़कों पर आकर देश में बढ़ रही मंगाई/अराजकता के माहौल के खिलाफ धरने व प्रदर्शन का आयोजन करना पड़ रहा है। 

प्रदर्शन में ओम, राजोरिया पूर्व सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, गिर्राज गर्ग, पूर्व महासचिव पीसीसी, आर.आर. तिवाड़ी, पूर्व सचिव प्रदेश कांग्रेस, रमेश पारीक एडवोकेट,एडवोकेट अजय सक्सेना उपाध्यक्ष सदभावना के सिपाही, एडवोकेट श्रीमती मधु गुप्ता जी, हाजी उसमान खान अध्यक्ष सद्भावना के सिपाही एवं पूर्व उपाध्यक्ष डीसीसी जयपुर शहर, रामेश्वर शर्मा नेताजी पूर्व महासचिव डीसीसी जयपुर शहर, रामफूल मीणा पूर्व महासचिव डीसीसी जयपुर शहर, राजकुमार शर्मा पूर्व महासचिव डीसीसी, कैलाश शर्मा राजेश पांडे विक्रम सिंह पवार सहित बड़ी संख्या में निष्ठावान कांग्रेस जान एवं जयपुर शहर के प्रबुद्ध कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।