http//www.daylife.page
नई दिल्ली। कोका-कोला ने आज भारत और दक्षिण-पश्चिम एशिया के लिये देवयानी राज्य लक्ष्मी राणा को पब्लिक अफेयर्स, कम्युनिकेशंस और सस्टेनेबिलिटी का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त करने की घोषणा की है। देवयानी कोका-कोला के उद्देश्यपूर्ण दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिये इस क्षेत्र में कंपनी की लीडरशिप टीम का नया विस्तार हैं।
देवयानी को सरकारी और कॉर्पोरेट मामलों, रणनीतिक व्यवसाय की वकालत, जोखिम प्रबंधन, संवाद, सीएसआर और स्थायित्व में 25 वर्षों से ज्यादा का कार्य अनुभव है। उन्होंने इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे, पर्यावरण, सामाजिक और संचालन, तथा व्यापार में अधिकतम प्रभाव लाने पर केन्द्रित प्रभावी रणनीतियाँ विकसित करने में सफलता पाई है। इससे बिजनेस को मुनाफा हुआ है, मौजूदगी बढ़ी है और घरेलू तथा निर्यात बाजारों के लिये उत्पादन परिचालन का विस्तार हुआ है। उन्होंने वकालत, आंतरिक, बाह्य और ब्राण्ड के संवाद की पहलों का नेतृत्व भी किया है, जिन्होंने व्यवसाय के लिये सकारात्मक परिणाम दिये हैं। उन्होंने ऐसी संस्थाओं और टीमों की संलग्नता में योगदान दिया है, जहाँ उन्होंने काम किया है। ढाई दशक की अवधि में उन्होंने कई साझीदारों के साथ मिलकर काम किया है और स्थायी कार्यक्रमों की स्थापना के लिये वैचारिक नेतृत्व सत्रों से जुड़ी हैं।
इस नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए, भारत और दक्षिण-पश्चिम एशिया के प्रेसिडेंट संकेत रे ने कहा, मैं इस क्षेत्र में कोका-कोला के जुड़ाव को गहरा करने के लिए इस रोमांचक घोषणापत्र पर देवयानी का स्वागत करते हुए प्रसन्न हूँ। वे इस क्षेत्र में हमारी लीडरशिप टीम में शामिल हुई हैं और हमारी कार्य-प्रणाली का नेतृत्व करेंगी। देवयानी को नीतियों, कानून, व्यापार अनुबंधों और विनियम के लिये वकालत करने का समृद्ध अनुभव है। उनके योगदान से अपने उद्देश्य के प्रति हमारा विश्वास बढ़ेगा और हमारे मौजूदा काम को गति मिलेगी।
इससे पहले, देवयानी कैटरपिलर इंडिया में भारत, नेपाल और भूटान के लिये पब्लिक अफेयर्स की डायरेक्टर थीं। उन्होंने भारत, नेपाल और भूटान क्षेत्रों में सरकारी/ कॉर्पोरेट मामलों, जनसंपर्क एवं संवाद, कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी और स्थायित्व में कैटरपिलर और उसकी पूरक कंपनियों के कार्य का नेतृत्व किया था। कैटरपिलर इंडिया में शामिल होने से पहले, देवयानी ने भारत में यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) और यूनाइटेड नेशंस (यूएन) के साथ पोर्टफोलियोज का नेतृत्व किया था। उन्होंने श्वाब फाउंडेशन फॉर सोशल एंटरप्रेन्योरशिप, जिनेवा, स्विट्जरलैण्ड वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के साथ भी काम किया था।
देवयानी लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (एलएसई), लंदन की भूतपूर्व छात्रा हैं। उन्होंने त्रिभुवन यूनिवर्सिटी, कीर्तिपुर, नेपाल से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स डिग्री और लेडी श्रीराम कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, नई दिल्ली, भारत से पॉलिटिकल साइंस में बैचलर ऑफ ऑर्ट्स (ऑनर्स) की डिग्री भी ली है।
कोका-कोला कंपनी के विषय में
कोका-कोला कंपनी (NYSE: KO) दुनिया की सबसे बड़ी पेय कंपनी है, जोकि 500 से अधिक स्पार्कलिंग एवं स्टिल ब्रांडों और लगभग 3,900 पेयविकल्पों के साथ ग्राहकों को तरोताजा करती है। दुनिया की सबसे मूल्यवान और सम्मानित ब्रांडों में से एक, कोका-कोला द्वारा प्रवर्तित, हमारी कंपनी के पोर्टफोलियो में 21 बिलियन डॉलर के ब्रांड्स शामिल हैं जिनमें से 19 रिड्यूस्ड, लो या नो कैलोरी प्रोडक्ट्स में उपलब्ध हैं।
ये ब्रांड्स हैं डाइट कोक, कोका-कोला जीरो, फैंटा, स्प्राइट, दसानी, विटामिनवाटर, पावरेड, मिनट मेड, सिम्प्ली, डेल वैल्ले, जियॉर्जिया एवं गोल्ड पीक। दुनिया के सबसे बड़े पेय वितरण तंत्र के माध्यम से, हम स्पार्कलिंग और स्टिल बेवरेजेज दोनों में नंबर 1 प्रदाता हैं।
हर दिन 200 से अधिक देशों के उपभोक्ता हमारे पेयों की 1.9 बिलियन से अधिक सर्विंग्स का आनंद लेते हैं। स्थायी समुदायों के निर्माण की सशक्त प्रतिबद्धता के साथ हमारी कंपनी ऐसी पहलों पर केन्द्रित है, जो पर्यावरण पर हमारे प्रभाव को कम करती हैं, हमारे असोसिएट्स के लिये काम का एक सुरक्षित और समावेशी माहौल बनाती हैं और हमारे परिचालन वाले समुदायों के आर्थिक विकास को बल देती हैं। अपने बॉटलिंग पार्टनर्स के साथ मिलकर हम 700,000 से अधिक सिस्टम असोसिएट्स के साथ विश्व के शीर्ष 10 निजी नियोक्ताओं में शुमार होते हैं।