http//www.daylife.page
जयपुर। समर्पण संस्था द्वारा शिक्षा सहायता पखवाड़ा के तीसरे दिन 7 जुलाई कुल चयनित विद्यार्थियों में से 9 जरूरतमंद निर्धन विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भेंट की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ललित मेहरा (सेवानिवृत्त आई.ए.एस.) रहे। अध्यक्षता हरभजन सिंह मल्होत्रा (मुख्य संरक्षक, समर्पण संस्था) ने की। इससे पूर्व पहले दिन 5 जुलाई को 8, दूसरे दिन 6 जुलाई को 6 जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा सामग्री सहायता की गई।