ज़ी बॉलीवुड के साथ आप भी मनाइए 101% शुद्ध प्यार का मौसम

http//www.daylife.page

मुम्बई। मॉनसून रोमांस का सीज़न है और बॉलीवुड बड़े पर्दे पर प्यार और बरसात को एक साथ खूबसूरती से पेश करना बखूबी जानता है। यदि आपने बरसात का जबर्दस्त गीत 'टिप टिप बरसा पानी' एंजॉय किया है, जिसमें बरसात का जोश और रोमांटिक सीन हैं, तो आपको आने वाली पेशकश बहुत पसंद आएगी। रवीना टंडन, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और कई अन्य बॉलीवुड दिग्गज इस सीज़न का मजा बढ़ाने आ रहे हैं। 

ज़ी बॉलीवुड आपके लिए लाया है 101% शुद्ध प्यार का मौसम, जिसमें दिखाई जाने वाली फिल्में आपके बारिश से भीगे पलों को यकीनन जगा देंगी। सितारों से सजे इस लाइन-अप में 26 जुलाई को दोपहर 3 बजे लेजेंडरी ऋषि कपूर द्वारा निर्देशित एकमात्र फिल्म आ अब लौट चलें दिखाई जाएगी। इसके बाद 27 जुलाई को दोपहर 3 बजे फिल्म बेटा में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी और 28 जुलाई को दोपहर 3 बजे फिल्म मोहरा में आकर्षक पीली साड़ी में लिपटी रवीना टंडन और डैशिंग अक्षय कुमार का जलवा देखने को मिलेगा। कोई भी रोमांटिक लाइन-अप ऐतराज़ और कहो ना प्यार है जैसी शानदार फिल्मों के बिना 101% पूरा नहीं होता और ये दोनों फिल्में आपकी टीवी स्क्रीन्स पर क्रमशः, 29 और 30 जुलाई को दोपहर 3 बजे दिखाई जाएंगी।