मुम्बई। इस हफ्ते एण्डटीवी ढेर सारी मस्तीए जोश और हैरत से भरपूरशोज लेकर आ रहा है। शुरू करते हैं भाबी जी घर पर है से एजहाँ तीन जांबाज़ विभूति नारायण मिश्रा, आसिफ शेखद्धएमनमोहन तिवारी, रोहिताश्व गौरद्ध और प्रेम, विश्वनाथचटर्जीद्धए एक साथ मिलकर पोकर का खेल खेलते हैं। लेकिन यह खेल तीनों को कहीं का नहीं छोड़ता और अंत में वोकंगाल हो जाते हैं। जिसकी वजह से उन्हें वेटर बनना पड़ता है। क्या होगा जब अनीता भाबी, नेहा पेंडसे औरअंगूरी भाबी, शुभांगी अत्रेद्ध को सच्चाई का पता चलेगा। इस बार एण्डटीवी के शो हप्पू की उलटन पलटन में एदर्शकों को जानदार मीडिया शख्यिसत के साथ बहुत बड़ासरप्राइज मिलने वाला है। चारूल मलिक ने शानदार और ग्लैमरस रूपमें कमिश्नर सिंह की सालीएरूसा बनकर धमाकेदार एंट्री ली है। लेकिन अभी भी सबके लिए यह राज़ बना हुआ है किससे होगा रूसा का रिश्ता।
अब चलते हैं और भई क्या चल रहा है की तरफ जहाँ जफर अली मिर्ज़ा, पवन सिंहद्ध और रमेश प्रसाद मिश्रा, अंबरीश बॉबीद्ध को रेगुलर चेक.अप के दौरान अपनीबिगड़ी सेहत का पता चलता है। इसलिएए उनकी पत्नियां सकीनामिर्जा, अकांशा शर्मा और शांति मिश्रा, फरहाना फातिमा अपने पतियों को फिर सेहतमंद का जिम्मा अपने ऊपर लेती हैं। रोजाना सैर कराने के अलावा बच्चन, महमूद हाशमी को पौष्टिक खाना बनाने की हिदायत भी देती हैंघ्लेकिन मिश्रा और मिर्ज़ा को अपने पसंदीदा स्ट्रीट जंक फूडकी याद सताने लग जाती हैं और दोनों छुपछुप कर खाते हैं। लेकिन बद किस्मती से पकड़े जाते हैं। क्या होगा जब सकीना और शांति को सच्चाई का पता चलता है और ये दोनों पति खुद को इस हालात से कैसे उबारेंगे।
संतोषी मां सुनाए व्रत कथायें में इंद्रेश, आशीष कादियान को अपनी पत्नी स्वाति, तन्वी डोगरा और उनके अजन्मे बच्चे को बचाने के लिएए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। साथ-साथ यह भी साबित करना होता है कि देवेश, धीरज राय नहीं बल्कि वह खुद ही बच्चे का असली पिता है। इस ट्रैक के बारे में एण्डटीवी के भाबी जी घर पर हैं के आसिफ शेख यानी विभूति नारायण मिश्रा कहते हैं पहली बात जुआ बुरी बला है और दूसरी बातए बीवी से झूठ बोलना उससे भी बुरी और बड़ी बला है। पोकर गेम में अपने सारे पैसे गंवाने के बाद विभूति और तिवारी खुद को बीच मझधार में फंसा पाते हैं।
अपनी पहचान छुपाने के लिए दोनों भेष बदल लेते हैं लेकिन अपनी पत्नियों की नज़र से नहीं बच पाते। अब वे इस स्थिति से कैसे निपटते हैं यह देखना काफी मज़ेदार रहेगा। एण्डटीवी के हप्पू की उलटन पलटन से चारूल मलिक यानी रूसा कहती हैं श्रूसा एक खुले विचारों वाली आज के ज़माने की लड़की है। वह शादी करने से इनकार कर देती है और केट, आशना किशोर पर भरोसा जताती हैए क्योंकि उसके दिल में कहीं न कहीं रूसा के लिए सहानभूति है। लेकिन उसका जीजाए कमिश्नर रेशम पाल सिंह, किशोर भानुशाली के ऊपर रूसा की शादी का भूत सवार है और इस काम के लिए वह हप्पू और उसकी पलटन को शामिल करता है।