योग को जीवन का अनिवार्य अंग बनाया जाये : दीपक दुआ


http//www.daylife.page


जयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर द्वारा तीन दिवसीय ऑनलाइन योग कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें करीब सत्तर प्रतिभागियों ने भाग लेकर योगाभ्यास का लाभ उठाया।

तीन दिवसीय कार्यशाला में विद्यालय की योगा शिक्षिका श्रीमती गीता कुन्तल तथा दुबई की योगा शिक्षिका मयंका राठौर ने पावर योगा, प्राणायाम, सरल दैनिक आसान तथा विशेष रोगों के उपचार में सहायक योग की पद्धतियाँ,लाभ, नियम सावधानियाँ बताई तथा योग हेतु प्रेरित किया। प्राचार्य दीपक दुआ द्वारा योग का महत्व बता सभी को इसे जीवन का अनिवार्य अंग बनाने हेतु प्रेरित किया गया।