त्रिस्तरीय जन अनुशासन, मोडिफाइड लोक डाउन की पालना के निर्देश
सांभर से शैलेश माथुर
http//www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। मुख्यमंत्री के निर्देश की अनुपालना में सोमवार को सांभर एसडीएम राजकुमार कस्वा ने ग्राम पंचायत पचकोडिया, करणसर, डूंगरसी का बास, डूंगरीकला, हिंगोनिया, कुडियों का बास सहित अनेक गांवों का भ्रमण कर त्रिस्तरीय जन अनुशासन मोडिफाइड लोक डाउन की पालना सुनिश्चित किये जाने हेतु कोर कमेटी के सदस्यों, सरपंचों, जनप्रतिनिधयों व अन्य आमजनों के साथ मीटिंग का आयोजन कर इसके लिये आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इसलिये किसी भी प्रकार की लापरवाही व ढिलाई फिर से मुश्किल खड़ी कर सकती है। कोरोना के खिलाफ हमें अभी जंग को आगे और जारी रखना होगा, इसके लिये यह जरूरी है कि पहले की तरह आगे आकर जागरूक करने, उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को रोकने, टोकने का काम प्रभावी तरीके से किया जाये।
एसडीएम राजकुमार कस्वा ने बताया कि जन अनुशासन मोडिफाइड लोकडाउन के दौरान स्थानीय व्यापारियों को निश्चित समय सीमा तक व्यापार करने की छूट प्रदान की गयी है, जिससे बाजारों में अनावश्यक भीड़ नहीं हो, सभी दुकानदारों को यह भी हिदायत दी गयी है कि बगैर मास्क पहनकर आने वाले ग्राहकों को सामान नहीं दें और खुद भी मास्क पहनकर व्यापार करे। कोरोना लहर का प्रभाव कम जरूर हुआ है, लेकिन अभी भी पूरी तरह से सावचेत रहकर हमें जीना होगा। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायत करणसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगायी जा रही वैक्सीन कैम्प पर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। पीएचसी पर दवाओं की उपलब्धता और स्टॉक के सम्बन्ध में चिकित्साधिकारी को निर्देशित भी किया।