हप्पू की उलटन पलटन में मलाइका का रोल मिलना मेरे लिये सपने के सच होने जैसा : जसनीत कौर कांत

http//daylife.page

मुम्बई। दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले और उन्हें हंसा कर लोट-पोट करने वाले एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में जल्द ही एक नया चेहरा देखने को मिलेगा। उस किरदार का नाम है मलाइका, जिसे जसनीत कौर कांत अदा करेंगी। जसनीत का जन्म और परवरिश मुंबई में हुई है और वे छोटे पर्दे पर कुछ कैमियो रोल भी निभा चुकी हैं। पलटन का हिस्सा बनने पर रोमांचित जसनीत ने बातचीत के दौरान अपने रोल और शो के बारे में खुलकर बात की।

इस शो में अपने रोल के बारे में बताइये और यह आपको कैसे मिला? क्या यह टीवी पर आपका पहला रोल है?

मैं मलाइका का रोल कर रही हूँ, जो हप्पू (योगेश त्रिपाठी) और राजेश (कामना पाठक) की सेकंड चाइल्ड है। वह स्वभाव से दबंग है, लेकिन अपने परिवार को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव भी है। कोई आफत आये, तो अपनी फैमिली की कवच बनने को तैयार रहती है। अनोखी शख्सियत वाली मलाइका हरियाणा पुलिस फोर्स को जाॅइन करना चाहती है और अपनी जिन्दगी में कठोर अनुशासन का पालन करती है। सुबह जल्दी उठना, कसरत करना और खाना बनाना उसके रोजाना के काम हैं। कुल मिलाकर वह मजबूत, परिपक्व और बहादुर लड़की है, जो हमेशा सच का साथ देती है और अपने पेरेंट्स के गलत होने पर उन्हें भी टोकने में संकोच नहीं करती। जब मुझे मलाइका किरदार के बारे में बताया गया, मैं तुरंत ही समझ गई कि यह रोल मेरे लिये परफेक्ट है। मैंने घर से ही अपना पहला आॅडिशन वीडियो भेजा था और आखिरकार, मुझे प्रोडक्शन हाउस ने बुलाया गया, जहाँ सब कुछ तय हुआ। मुझे कैमियो रोल का अनुभव है, लेकिन पहली बार एक पूरा किरदार निभाने का मौका मिल रहा है। मैं सचमुच बहुत खुश हूं और उम्मीद कर रही हूं कि दर्शक स्क्रीन पर मेरे द्वारा निभाये गये मलाइका के किरदार को पसंद करेंगे।

क्या आपने पहले कभी ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ देखा है? इस शो में आपको क्या पसंद है?

मैंने न केवल ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ देखा है, बल्कि उसके अब तक के सारे एपिसोड्स मुझे पसंद हैं! यह हल्के-फुल्के अंदाज वाला शो है, जिसे आप दिन में कभी भी देख सकते हैं और बोर नहीं होंगे। पूरे दिन की मेहनत के बाद, टीवी पर यह शो देख लो, तो बस सारी थकान गायब सी हो जाती है। कईयों के लिये तो ये एक स्ट्रेस बस्टर शो है। इस शो का एक अन्य पहलू यह भी है कि हर किरदार की अपनी खासियत और काॅमेडी का अपना स्टाइल है। फिर स्क्रिप्ट इतनी मजेदार है कि उसके साथ कलाकारों का सहज अभिनय उसे टेलीविजन पर काॅमेडी का मास्टरपीस बना देता है!

ऐसा कोई रोल करना कितना चुनौतीपूर्ण होता है, जिसे पहले कोई और कर चुका है?

यह एक तरह से चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि किसी और के द्वारा पहले निभाये जा चुके किरदार की दर्शकों को आदत हो जाती है। इसके अलावा, शुरूआत में यह उत्सुकता भी थी कि कौन है जो मलाइका का रोल प्ले करने वाली है? क्या वह इस किरदार के साथ न्याय कर सकेगी? इस तरह के सवाल उठते ही हैं और मुझे इससे कोई परेशानी भी नहीं है, क्योंकि यह मानव स्वभाव है। लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि पूरी प्रोडक्शन टीम बहुत सपोर्टिव रही है, उन्होंने मुझे इस किरदार को समझने और अपने तरीके से करने की आजादी दी है! बाकी, इसके साथ न्याय करना और दर्शकों की नई मलाइका के रूप में उनके दिल में जगह बनाना मेरी जिम्मेदारी है!

आप इस किरदार में क्या नयापन/ताजगी लाएंगी?

आम भारतीय कपड़े पहनने वाली और हरियाणवी अंदाज में डायलाॅग बोलने वाली ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की मलाइका अब एक नये अवतार में दिखेगी। इस किरदार की मौलिकता बनाये रखने के साथ मैं एक खूबसूरत और अर्बन लुक में दिखूंगी। साथ ही माॅडर्न कपड़े पहनूंगी। आपको लगेगा कि आपकी चहेती मलाइका का मेकओवर हुआ है। इसके अलावा मैं एक्टिंग को सहज दिखाने के लिये कुछ सुधार भी करूंगी। तो नई मलाइका को जरूर देखिये, जो दबंगई अंदाज और स्टाइलिश ट्विस्ट का मिला-जुला रूप होगी।

आपका अब तक का अनुभव कैसा रहा?

शुरूआती दिनों में उस बोली की आदत डालना मेरे लिये बहुत चुनौती भरा था, क्योंकि मैं हरियाणवी बोली से परिचित नहीं थी। लेकिन टीम इतनी सपोर्टिव रही कि आखिरकार चीजें आसान हो गईं। अब मैं इस बोली के साथ ज्यादा सहज हूँ, अगर कोई अभी भी मुझसे कोई सवाल पूछ ले तो मैं हरियाणवी में उसका जवाब दे सकती हूँ। मेरे साथी कलाकार इतने फ्रेंडली और वेलकमिंग हैं कि काम मजेदार लगने लगता है! इंडस्ट्री में इतना अनुभव रखने के बावजूद सभी कलाकारों ने मुझे इतना सहज महसूस कराया है कि मैं सीधे उनके पास जाकर मदद के लिये कह सकती हूं। मुझे ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की टीम के साथ एक बेहतरीन सफर का इंतजार है।