राजस्थान में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए आगे आया अदाणी समूह

http//daylife.page

अहमदाबाद/जयपुर। कोरोना महामारी की भारत में दूसरी लहर चल रही है, जिससे कोरोना के मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण अस्पतालों में चिकित्सीय ऑक्सीजन  की किल्लत हो रही है। महामारी के इस संकट में अदाणी समूह के द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत जब तक सामान्य स्थिति नहीं हो जाती राजस्थान के लिए जीवन रक्षक ऑक्सीजन की नियमित एवं निरंतर रूप से सप्लाई के लिए 3 टैंकरों की विदेश से मंगवाकर व्यवस्था की गई है, जिसमें आज दो टैंकर ऑक्सीजन भर के जामनगर से जोधपुर पहुंच चुके है। इससे कोविड मरीजों को कुछ राहत मिलेगी एवं लोगों की बेशकीमती जान बचाई जा सकेगी। इस ऑक्सिजन सप्लाई में वायु सेना भी संपूर्ण सहयोग प्रदान कर रही है जिसमे खाली टैंकरों को वायु सेना द्वारा जामनगर पहुंचाया जाएगा एवं अदाणी द्वारा रिफिल करके राजस्थान में पहुँचाया जाएगा।

अदाणी समूह के सीनियर मैनेजमेंट आर.के. जैन ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी की राजस्थान में सामान्य स्थिति नहीं हो जाती जब तक अदाणी के द्वारा जीवनरक्षक ऑक्सिजन की सप्लाई की जाएगी एवं ओर भी जितना संभव होगा मदद का प्रयास किया जाएगा। कोरोना महामारी में अदाणी समूह  प्रदेशवासियों के साथ खड़ा है।