सोनी सब के ‘हीरो:गायब मोड ऑन’ में गुरु भाई की पहचान होगी बेनकाब

http//www.daylife.page



मुम्बई। सोनी सब के शो ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ ने अपनी रोमांचक और मजेदार कहानी से लोगों की दिलचस्पी बरकरार रखी है। वैसे शिवाय की एंट्री से शो में  एक अलग रोमांच आ गया है। अब हीरो और शिवाय पर  गुरु भाई के रूप में एक नया खतरा मंडरा रहा है। दर्शक तैयार हो जाएं कहानी में आये इस नए और दिलचस्प मोड़ को देखने के लिए। आगामी एपिसोड में हम कृप सूरी उर्फ गुरु भाई की अनोखी एंट्री देखेंगे । साथ ही 'पृथ्वी पर उसके आने का क्‍या राज है' के साथ बहुत कुछ देखने का मौका मिलेगा।

वीर और शिवाय एक टीम की तरह पृथ्वी पर लोगों की जान बचा रहे हैं। एक रिसॉर्ट में दोनों का आमना-सामना बदमाशों के एक गैंग से होता है जो लोगों को परेशान कर रहे होते हैं। वीर, हीरो के रूप में आकर रिसॉर्ट में सबकी जान बचाता है। वीर का साहस देखकर शिवाय को गर्व महसूस होता है।  गैंग का लीडर गुरु खत्री हीरो के हाथों मिली हार देखकर आग बबूला हो जाता है। इधर वीर और शिवाय तय कर लेते हैं कि उन्‍हें गैंग के लीडर को ढूंढना है ताकि उसको सबक सिखा सकें। शो में गुरु खत्री की एंट्री वीर और शिवाय की जिंदगी में बहुत सारे सवाल खड़े करेगी।