वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी ने जयपुर में 200 राशन किट वितरित किए

http//www.daylife.page

जयपुर। वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी की फ़ाउंडर पूजा मक्कड के अनुसार सदस्य अकीला खान ने 14 नंबर इंड्रस्टील एरिया में 200 राशन किट वितरित किए। सभी ने वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी का धन्यवाद दिया।  मेम्बर व वोलिएंटर्स ने उन्हें आश्वासन दिया कि आपको किसी भी चीज़ की जरूरत हो हमसे संपर्क करे। सभी के चेहरों पर मुस्कान आ गयी। आप भी इस मुहिम में हिस्सा ले व आगे आये और इन जरूरतमन्दों की मदद करे तथा इनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करे। 

उन्होंने शायराना अंदाज़ में कुछ इस तरह कहा :

मैं राह की चिराग हूँ...... सूरज तो नहीं हूँ !

जितनी मेरी बिसात है.............काम आ रही हूँ !

“मेरे रहते कोई भी भूखा नहीं सोएगा !

"अपना राजस्थान, अपना परिवार"

सोसायटी की फ़ाउंडर पूजा मक्कड ने कहा कि इच्छुक व्यक्ति खाने के पैकिट, राशन किट, दान राशि भी सोसायटी को दान कर सकते है।