एएसपी कोटपुतली, एसडीएम शाहपुरा ,उप तहसीलदार मनोहरपुर, थाना प्रभारी सहित कई अधिकारी पहुंचे मौके पर
जाफ़र लोहानी
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र का शुक्रवार को एडीएम कोटपूतली जगदीश आर्य, एएसपी कोटपूतली रामकुमार कस्वा, उपतहसीलदार महेश ओला ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित चिकित्सक एसएस धनकड से कोविड-19 से निपटने के लिए चिकित्सालय प्रशासन की तैयारी के बारे में जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में जांच की सुविधा, वैक्सीन रूम, दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एडीएम कोटपूतली ने वैक्सीनेशन का कार्य राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में करने व वैक्सीन रूम को दो भागों में बाटकर कोविड मरीजों के लिए बैड तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन के लिए उपलब्ध सिलेंडर के बारे में भी चिकित्सा प्रभारी से पूछा। जिसपर चिकित्सक एसएस धनकड ने बताया कि चिकित्सालय में ऑक्सीजन के 6 सिलेंडर मौजूद हैं व पर्याप्त दवाइयां भी उपलब्ध है।
एडीएम कोटपूतली ने चिकित्सालय में उपस्थित सभी स्टाफ को करोना कि तीसरी लहर केआने से पूर्व ही पूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए ताकि करुणा से जंग में जीता जा सके। एएसपी कोटपूतली रामकुमार कस्वां नेस्वास्थ्य कर्मचारियों को भी सावधानी पूर्वक कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा मेरा गांव मेरे जिम्मेदारी के तहत जो वार्ड पंच वार्ड में कार्य कर रहे हैं उनके लिए प्राथमिकता से वैक्सीन की लगाने की व्यवस्था की जाए। इस दौरान शाहपुरा उपखंड अधिकारी मनमोहन मीणा, उप तहसीलदार महेश ओला, पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा सुरेंद्र कृष्णया, थाना प्रभारी अशोक कुमार, सरपंच प्रतिनिधि शंकर प्रजापत, पीसी सैनी, सहित कई लोग मौजूद थे।