लोक व शास्त्रीय नृत्यों की मूल शैलियों का सरंक्षण समय की जरूरत

http//daylife.page

जयपुर।  अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष में संस्था कला मंज़र और सेव आवर सिटी ने अपने सामूहिक प्रयासों से "इंडिया डांस फेस्ट" ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर नृत्य विधा पर विशेष चर्चा भी रखी गई जिसमें वरिष्ठ नृत्य गुरुओ डॉ गीता रघुवीर, श्रंगारशीरोमणि उषा श्री, डॉ. कविता सक्सेना और डॉ. प्रेम दवे ने अपना ज्ञान व अनुभव साझा किया। निर्णायक मंडल में वरिष्ठ नृत्यांगना मीना रेड्डी, बबिता मदान, अनिता प्रधान और अंजू माथुर शामिल थे। इस आयोजन के सयोजन में वरिष्ठ नृत्य गुरु उषा श्री का विशेष योगदान रहा।

मीनाक्षी माथुर ने बताया कि प्रतियोगिता में दिव्यांग जनों के लिए विशेष वर्ग रखा गया और उन्हें विशेष प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में कुल आठ वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए गये जिसमें देश के कोने कोने से 44 प्रविष्टियां आईं थीं। 5 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं को विशेष प्रोत्साहन प्रमाण पत्र भी दिया गया। अनु सोगानी ने बताया कि इस दिवस के उपलक्ष में ही दोनों संस्थाओं के सौजन्य से सिटी लाइव चेनल पर सिटी डायलॉग्स के अंतर्गत एक और संगीत चर्चा रखी गई जिसमें तीन वरिष्ठ नृत्य गुरु डॉ. गीता रघुवीर, उषा श्री व डॉ. प्रेम दवे मुख्य वक्ता थी चर्चा का संचालन मीनाक्षी माथुर ने किया।