मंगल पांडे के बलिदान दिवस पर
बरतानिया हुकूमत के खिलाफ आजादी की लडा़ई का शंखनाद
कर फांसी के फंदे पर झूलने वाले
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर
मंगल पांडे के बलिदान दिवस पर अश्रुपूर्ण श्रृद्धांजलि के साथ उन्हें
शत शत नमन !!!
आज उनके शहादत दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत के यह उदगार...
भूल गये हम उनकी गाथा
भारत मां के वीर सपूतों की
अब रोज रटी जाती यह गाथा
लुच्चे और लफंगों की
कपटी और कपूतों की
धूर्त और मक्कारों की
झूठे और लफ्फाजों की
फरेबी जुमलेबाजों की
है उनकी यह बलिदानी गाथा
अब शेष बची यह गौरव गाथा
देश के इन युग पुरुषों की...
भूल गये हम उनकी गाथा
भारत मां के वीर सपूतों की.....
लेखक : ज्ञानेन्द्र रावत