युवाओं ने पक्षियों के लिए दाना-पानी अभियान शुरू किया



http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे सहित हर साल गर्मी के दिनों में बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी का इंतजाम करने के लिए अभियान चलाया जाता है इस साल भी बेजुबान पक्षियों के लिए कब्रस्तान, भूतनाथ वाटिका, धूलेश्वर कॉलेज, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिशनगढ़ मोड श्मशान घाट सहित अन्य जगहों पर परिंडे लगाकर परिंडे लगाओ, पक्षी बचाओ अभियान की शुरुआत की। 

एजाज पडियार ने बताया कि इससे बड़ा और कोई पुण्य का कार्य नहीं है और टीम के सभी सदस्यों का कार्य सराहनीय रहा। इस मौके पर कई गणमान्य लोगो  ने सहयोग किया और बताया कि पानी अनमोल है इसके बिना जीवन संभव नहीं है,दिनों दिन बढ़ती गर्मी के चलते आज बेजुबान पशु पक्षियों के समक्ष दाना और पानी की समस्या आ गई है। हम इंसान को भूख और प्यास की तड़प व्याकुल कर देती है तब यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेजुबान पक्षी बेजुबान पशु पक्षियों की क्या हालत होती होगी। 

इसलिए सभी को गर्मी के 4 महीने हम उनके लिए अपने घर और आसपास दाना पानी की व्यवस्था कर दे और बताया कि व्यक्ति अपने घरों की छत पर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था रखें तो इससे बड़ा पुण्य का कोई और दूसरा काम नहीं होगा। अभियान के सभी सदस्यों ने 51 परिण्डे लगाने का संकल्प लिया। इस दौरान एजाज खान पडियार, रवि मीणा, संदेश गोयल, साजिद खान उर्फ सानू, सद्दाम पडियार, महावीर सैनी, कौशल मीणा, इंद्र मीणा, फरमान खान लोहानी पठान सहित अन्य लोग मौजूद थे।