जयपुर। राजस्थान निर्माण मजदूर पंचायत संगठन (राजस्थान) के तत्त्वधान में जयपुर के खंडेलवाल धर्मशाला में राज्य स्तरीय सम्मलेन संपन्न हुआ। संगठन के अध्यक्ष मोहन लाल पारीक ने सम्मलेन में आये पदाधिकारियों की पीड़ा व बातचीत ऑन लाइन के ज़रिये सीधे दिल्ली में बैठे पदाधिकारियों को सवाल जवाब के माध्यम से रखी और विश्वास दिलाया कि इन सभी संगठनों से जुड़े लोगों की समस्याओं के निवारण हेतु सभी मिलकर प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर राजस्थान की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का कार्यकाल सर्वसम्मति से जैसे थी वैसे ही एक साल के लिए और बढ़ाया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल पारीक जयपुर, उपाध्यक्ष चुन्नीलाल जयपुर, हिरा लाल नागौर, प्रदेश कोषाध्यक्ष त्रिलोक चंद चूरू, मंत्री बवासी राम प्रजापत जिला दौसा, शेषराम मीणा सवाईमाधोपुर, ओम प्रकाश प्रजापत चूरू, संगठन सचिव इनायतुल्ला कुरैशी, प्रचार मंत्री मुश्ताक़ कुरैशी, अन्य सदस्यों में महेंद्र जांगिड़ श्रीगंगानगर, सूरजमल सेन, राजेश कंवर, मंजू देवी, संतोष देवी बैरवा, इन्द्रचंद मेघवाल आदि हैं। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों को नए परिचय पत्र भी उन्हें प्रदान किये गए।
यह जानकारी देते हुए मोहन लाल पारीक ने बताया कि समारोह में जयपुर एकल महिला मंच, बस्ती विकास समिति, आल राजस्थान सफाई कर्मचारी संगठन, कच्ची बस्ती संघर्ष मोर्चा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, घरेलु कामगार संघर्ष समिति, ईंट भट्टा यूनियन, हलवाई मजदूर यूनियन, घुमन्तु मजदूर संघर्ष समिति के लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर राजस्थान निर्माण मजदूर पंचायत संगठन की जिला इकाई बीकानेर, चूरू, डीडवाना, नागौर, डोसा, सवाई माधोपुर, जयपुर, बूंदी एवं बांरा के सदस्य भी उपस्थित रहे। साथ ही अनेक मजदूर महिला एवं पुरुषों ने अपनी समस्याओं के साथ उपस्थिति दर्ज कराई।