घड़साना से आर. एन. पारीक
http//daylife.page
घड़साना। गत दिवस उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता में जीएसएन कूडो क्लब के प्रतिभागियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल 5 सिल्वर मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता जो कि घड़साना के लिए बड़े गर्व की बात है।
जीएसएन कूडो क्लब के कोच सुनील बिश्नोई (टोनी ली) ने बताया कि जशतन बिश्नोई पुत्र सुनील बिश्नोई (टोनी ली) गोल्ड मेडल साहिल सिंह पुत्र शेर सिंह गोल्ड मेडल अमनदीप कौर पुत्री सोना सिंह गोल्ड मेडल लवप्रीत सिंह पुत्र गुरमिंदर सिंह सिल्वर मेडल यंजना चाचाण पुत्री सुभाष चाचाण सिल्वर मेडल साहिल खान पुत्र लियाकत अली सिल्वर मेडल जीता। इन 6 खिलाड़ियों का आगामी 9 जून को हिमाचल प्रदेश के शिलांग में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयन हुआ है। इसके अलावा कविता पुत्री कुलदीप सिल्वर मेडल गगनदीप कौर पुत्री कुलदीप सिंह सिल्वर मेडल सुमन पुत्री पालाराम ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। जिनका उदयपुर से लौटने पर भव्य स्वागत घड़साना के श्रीराम उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम में किया गया।
इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया इस मौके पर सर्वेश कॉलेज के संचालक श्यामसिंह जादौन व विनोद कारगवाल ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए सम्बोधित किया इस अवसर पर देशली पूर्व सरपंच विजेंद्र भाम्भू एस. के.कॉलेज के व्यवस्थापक अनिल बिश्नोई श्रीराम एजुकेशन ग्रुप के संचालक परविंदर सिंह अशोक नायक टीवीएस मोटर्स के संचालक अरुण कामरा शेर सिंह प्रेम ज्याणी इंद्राज आदि उपस्थित रहे ।