शैलेश माथुर
http//www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। रैगर समाज नवयुवक संस्था सांभर के अनेक पदों के लिये चुनाव, जिसमें उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के पूर्व लिपिक चौथमल दौतानिया दूसरी दफा रैगर समाज के अध्यक्ष पद के लिये 75 मतों से विजयी घोषित हुये, चौथमल को 405 मत मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी हंसराज बासीवाल को 330 मत प्राप्त हुये। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर कैलाशचन्द गेहनोलिया 24 मतों से विजेता घोषित किये गये। इन्हें कुल 364 मत मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी भगवानदास को 340 वोटों से संतोष करना पड़ा। सचिव पद पर विजयी उम्मीदवार रमेश कुमार बासीवाल 47 मतों से विजयी हुये इन्हें कुल 381 एवं निकटतम प्रतिद्वंद्वी बनवारीलाल को 334 वोट प्राप्त हुये। कोषाध्क्ष पद के लिये प्रभुदयाल उज्जिनिया संघर्षशील मुकाबले में 11 मतों से निर्वाचित हुये।
इसी प्रकार संरक्षक पद के लिये हुये चुनावों में छिगनलाल को 397 एवं निकटतम प्रतिद्वंद्वी 326 वोट मिले। चुनाव समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार कचावटिया की ओर से चुनावों के परिणाम की घोषणा की गयी। समाज के कन्हैयालाल सकरवाल, कैलाश सकरवाल, कन्हैया पटेल, गोपीराम, बनवासी कंसोटिया, मालचन्द, बोदूराम अटोलिया, श्रवणलाल कनवाडिया, तुलसीराम गेहनोलिया सहित अनेक ने दूसरी दफा अध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त समाज के बेहतर उत्थान के लिये अपेक्षा की है।