सांभर में देवयानी सरोवर के जल में भारी गिरावट

हजारों मछलियों व कछुओं की जान पर संकट


शैलेश माथुर

http//daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। सांभर से एक किलोमीटर दूर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देवयानी सरोवर में गर्मी के शुरू होने के साथ ही लगातार पानी में भारी गिरावट आ रही है, जिसकी वजह से आने वाले समय में सरोवर में लाखों की तादाद में अनेक किस्म की हजारो मछलियों एवं कुछ प्रजाति के कछुओं की जान पर संकट हो सकता है। देवयानी के मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक सामने नगरपालिका की ओर से बनवाया गया पानी का होद सूख चुका है। 

यह खास बात है कि इस विशाल सरोवर में गतवर्ष आयी बारिश के पानी को यहां की युवाओं की ओर से खुद के स्तर से संसाधन जुटाकर लिफ्टिग करके भरा गया था, ऐसा एक बार नहीं कई दफा यहां के लोगों ने अपने स्तर से ही सरोवर को इसी प्रकार लबालब कर इसके प्राकृतिक स्वरूप को बचाया था, लेकिन बीते वर्षों में जहां केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से देवयानी सरोवर के सौन्दर्यीकरण, जीर्णोद्धार के नाम पर करोड़ों रूपये पानी की तरह बहाये लेकिन सरोवर में पानी की आवक को सुनिश्चित करने अथवा बारिश के व्यर्थ बहते पानी के उपयोग की दिशा में पहले भी कोई कदम नहीं उठाये थे और आज भी सरकार व प्रशासन इस मामले में पूरी तरह से फेल है। महज दो माह पहले सरोवर में काफी मात्रा में पानी था, लेकिन अब करीब डेढ से दो फुट ही पानी शेष बचा है जो मछलियों के लिये अपर्याप्त बताया जा रहा है।

सरोवर में पानी की गिरावट से मछलियों के जीवन पर संकट