बड़े धूमधाम से मनाया विदाई समारोह

http//daylife.page

मनोहरपुर। पंचायत समिति शाहपुरा में विकास अधिकारी रामचन्द्र मीणा की अध्यक्षता में आफ़ताब अली ग्राम विकास अधिकारी का सेवानिवृत्त व साधु राम यादव कनिष्ठ सहायक स्थानांतरण विदाई समारोह मनाया गया। इस दौरान आफ़ताब और साधु राम को माला व साफा पहनाकर विदाई दी गई।

इस समारोह में ओम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघ राजस्थान,ग्राम विकास अधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर सिंह, कनिष्ठ सहायक ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी सोहन, सहायक विकास अधिकारी राजेश, अर्जुन, मुकेश, गणेश, ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल, प्रवीण, विजय, फूल, प्रमोद, राकेश, कनिष्ठ सहायक वर्षा, सावित्री, मंजू, लक्ष्मी, सावित्री यादव, मंजू मीणा, बहादुर, अशोक, किशोर, मोहन, अजय, सुरेश, महेंद्र, अनूप, अंकित, उमेश, रोजगार सहायक ब्लॉक अध्यक्ष सुवा लाल, कालू, महेंद्र, मुक्ति, कैलाश, जेएन मुकेश, एन साहब, जेटीए जितेंद्र, विष्णु, लेखा अधिकारी गणपत लेखा सहायक पूरण आदि व समस्त पंचायत समिति स्टाफ उपस्थित रहे। मंच का संचालन ओम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघ राजस्थान ने किया।