कोविड-19 का उल्लंघन करने पर नगर पालिका व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
शैलेश माथुर
http//daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना माहमारी से बचाव के लिये जारी की गयी गाइड लाईन की लगातार की जा रही अवहेलना के मद्देनजर नगरपालिका जोबनेर की ओर से पुलिस प्रशासन के सहयोग का लेते हुये ऐसे व्यक्तियों एवं प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस दौरान बाजारों में बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगों व शारीरिक दूरी का उल्लंघन करते पाये जाने तथा प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से बार बार समझाईश कर चेतावनी दिये जाने के बावजूद सरकार के नियमों के खिलाफ जाकर दुकानें खुली रखने वालों के नियमानुसार चालान काटे गये एवं दुकानों को सीज किया गया।
नगरपालिका प्रशासन की ओर से पुलिस की मौजूदगी में मीनाक्षी रेडिमेड एंड फैंसी स्टोर, गायत्री ऑडियो वीडियों सेण्टर, कोमल रेडिमेड, शिवालय क्लासेज, गोविन्द इलेक्ट्रोनिक एंड हार्डवयेर, महालक्ष्मी इलेक्ट्रिक एंड फर्नीचर कुल छह प्रतिष्ठानों को बहत्तर घण्टों के लिये सीज कर दिया गया एवं बिना मास्क घूम रहे लोगों के अलावा शारीरिक दूरी बनाये रखने की पालना नहीं करने पर 12 जनों के चालान काटकर 6 हजार 200 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, थानाधिकारी जोगेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियन्ता दिनेश कुमार कुमावत, एसआई सत्यनारायण, कांस्टेबल मुकेश कुमार, पालिकाकर्मी योगेश मेघवाल, भवानीशंकर, आशीष, गोपाल किशोर, नन्दकिशोर, लालचन्द, गोविन्द सहाय की मौजूदगी रही।