सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)।  स्थानीय थाना के नवलपुरा मोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँची। एएसआई बहादुर ने बताया कि मृतक छोटेलाल पुत्र कजोड़ मल रेगर उम्र 22 वर्ष अचरोल का रहने वाला था। मृतक छोटेलाल अपनी मोटर साइकिल जिसका नंबर आरजे 14 डीयू 9575 से अचरोल से मनोहरपुर में अपनी बहन के लिए ढूंढ ले कर आया था। मनोहरपुर से जाते समय नवलपुरा मोड पर अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक छोटेलाल का निम्स में परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया और शव घर वालों को सौंप दिया।