मनोहरपुर में हजरत सैय्यद लाल ख़ाँ उर्फ अंतर शाह वली का उर्स सम्पन्न

जाफ़र खान

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के सैय्यद बाबा मार्केट स्थित हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक सैय्यद लाल ख़ाँ उर्फ अंतर शाह वली का उर्स विधिवत रस्म ओ रिवाज के कूल की रस्म के साथ सम्पन्न हो गया। 

सैय्यद लाल ख़ाँ बाबा उर्स कमेटी के मीडिया प्रभारी जाफ़र खान ने बताया कि कुरानखानी व झंडे की रस्म के साथ ही जायरीनों के जत्थे आना शुरू होगए थे। शाम को दरगाह प्रांगण को दूल्हे की भाँती आकर्षक व मनमोहक विद्युत सजावट से सजाया गया। शाम 7 बजे बाद में मोहल्ला तोपचिवाड़ा से चद्दर का जुलूस कव्वालों के संग निकला जो कि प्रमुख मार्ग होते हुए दरग़ाह प्रांगण तक आया जहा पर सूफ़ी निजामुद्दीन कादरी द्वारा बाबा के दरबार मे चद्दर पेश की गई, इस दौरान उपस्तिथ जायरीनों ने मन्नते मांगी। 

9 बजे से सम्पूर्ण रात्रि तक लंगर वितरण किया गया। जिसमें हिन्दू मुस्लिम जायरीनों ने बड़े ही अदब से पंगत प्रसादी ली। रात्रि 11 बजे हजरत करीम शाह बाबा की दरगाह पर महफ़िल ए शमा का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टी इक़बाल हुसैन सीकर व कव्वाल मोइन अजमेरी ने बाबा की मान मनुहार की।

इसके बाद में कूल की रस्म के साथ विधिवत उर्स सम्पन्न हुआ। इसी दौरान सराहनीय कार्य करने वालों व आस पास के पिरो मुर्शद को सम्मानित  किया गया। इस अवसर पर जाफ़र पठान, पीर इकबाल हुसैन, फय्याज अहमद, जमील खान, वसीम खान, अब्दुल सत्तार, अब्दुल गफूर, जमील शाह, समाज सेवी अब्दुल हमीद खान, रसीद खान पडियार, गुलाम मोहम्मद, अब्दुल रज्ज़ाक खान शेख, पंच जतन यु ट्यूब चेनल के पत्रकार मोहसिन खान, बुन्दू खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।