http//daylife.page
सांभरझील, निसं। डॉ. बीआर अम्बेडकर चेतना समिति सांभर के विधिवत चुनाव सम्पन्न हुये, जिसमें सर्वसम्मति से समिति के संरक्षक डॉक्टर ज्ञानप्रकाश दायमा व अध्यक्ष विनोद कुमार दुलारिया को नियुक्त किया गया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर रणजीत सारासर, नाथूलाल बैरवाल, नानकराम गेहनोलिया, महासचिव पद पर राजेश कुमार कचावटिया, सचिव प्रभुदयाल उज्जिणिया, दिनेश बंजारा को जिम्मेदारी दी गयी। नन्दकिशोर सांभरिया को कोषाध्यक्ष, प्रतापचंद बासीवाल को संगठन मंत्री नियुक्त किया गया। संरक्षक दायमा ने बताया कि कार्यकारिणी के सदस्यों में विनोद कुमार, सोनू लखन, चन्द्रप्रकाश गोंद, राजेश धोबी, अरविंद मेहरडा, दीनदयाल सबलानिया, अभिलाष तम्बोलिया, रमेश बासीवाल, सत्यनारायण सालोदिया, जितेन्द दुलारिया, कन्हैयालाल दोतानिया, नाथूलाल चौहान, पुखराज उज्जिणिया, अनिल पंवार, भरतलाल बासीवाल, मिश्रीलाल कचावटिया व सूरज सबलानिया को शामिल किया गया है। पदाधिकारियों का चयन प्रतापचन्द बासीवाल की अध्यक्षता में किया गया।