जाफ़र लोहानी
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग 148 पर दौसा फ्लाईओवर मनोहरपुर के ऊपर सीमेंटेड टेनों से भरी कैंटर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत यह रही कि गाड़ी फ्लाईओवर के नीचे नहीं गिरी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक चालक जीवन राम ने बताया गाड़ी मैं सीमेंटेड टेन जयपुर से लोड कर भरतपुर के लिए जा रहा था। दोसा बाईपास मनोहरपुर फ्लाईओवर पर अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई।
गाड़ी के सह चालक के हल्की चोटे लगने के कारण घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए नजदीकी चिकित्सालय आर के मेमोरियल अस्पताल मनोहरपुर में भर्ती करवाया। जिसमें किसी भी प्रकार की जान माल हानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंची हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी के कर्मियों ने यातायात को सुचारू करवाया कैंटर गाड़ी को क्रेन की सहायता से खड़ी करवा कर साइड में करवाया ।इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।