http//daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। यहां के कटला बाजार स्थित सैंण्ट्रल बैंक की शाखा के पास विगत माह जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से पेयजल लाईन को ठीक करने के लिये खोदी गयी सीसी सड़क की अभी तक मरम्मत नहीं हो पायी है। नगरपालिका के अण्डर में आने वाली इस रोड की पेयजल लाईन को ठीक करने के लिये खोदा गया था, पेयजल लाईन तो ठीक हो गयी लेकिन जिस जगह यह गढ्ढा खोदा गया था उसे जलदाय विभाग वाले कंक्रीट और मिट्टी से भरकर चले गये लेकिन इसकों अभी तक जिम्मेदार विभाग की ओर से ठीक नहीं कराया गया है, यहां से अनेक वाहन गुजरते है जिससे किसी का भी वाहन स्लिप होकर गिर सकता है, लेकिन इसके लिये कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।