http//daylife.page
घड़साना। दानाराम पुत्र नत्थुराम बावरी निवासी 8 एमएलडी के नेतृत्व में 10 - 12 महिला- पुरुषों के द्वारा एक प्रार्थना पत्र जिला पुलिस अधीक्षक गंगानगर के नाम एवं एक प्रार्थना पत्र वृताधिकारी अनूपगढ़ के नाम मार्फत थानाधिकारी नई मंडी घड़साना को सौंपा गया। उसमें बताया गया कि मुकदमा नंबर 77/2021 दिनांक 22 फरवरी 2021 को दर्ज हुआ था। जिसमें किसी भी मुलजीमान की गिरफ्तारी नहीं होने एवं अनुसंधान अधिकारी की कार्यप्रणाली संदिग्ध होने के कारण अनुसंधान अधिकारी को बदलने और मुलजिमान को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए हैं। 26 मार्च 2021 से दो - तीन व्यक्तियों द्वारा आमरण अनशन शुरू किया जाना प्रस्तावित है।